Ad
मंसूर अली ख़ान भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के महानतम कप्तानों में से एक हैं। जब पटौदी क्रिकेट खेला करते थे तब का दौर बिल्कुल अलग था, महिला मित्र तो दूर पत्नियों को भी दौरे पर अपने साथ रखने की इजाज़त खिलाड़िय़ों को नहीं थी। लेकिन शर्मिला टैगोर जब नवाब पटौदी की गर्लफ्रेंड थीं, तभी इंग्लैंड दौरे पर उनके साथ गईं थी। हालांकि इस अदाकारा ने ये स्वीकार किया था कि, “एक या दो बार मुझे ऐसा लगा था कि मेरी वजह से उनके क्रिकेट पर असर पड़ा। क्योंकि जब आप उस स्तर पर होते हैं तो कुछ चीज़ें आपका ध्यान भटका देती हैं।“
Edited by Staff Editor