भारत के सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली और दक्षिण भारत की सुपर स्टार नग़मा के चर्चों ने भी 2001 के दौरान ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं। ऐसा कहा जाता है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने ही घर में एक सीरीज़ खेलनी थी, और उससे ठीक पहले दादा और नग़मा एक मंदिर में पूजा करते दिखे थे, जो सिर्फ विवाहित जोड़े ही करते हैं। सौरव गांगुली की पत्नी डोला गांगुली ने इस ख़बर का सिरे से खंडन करते हुए कहा था, “ये सब बकवास है, कुछ अख़बारों ने जिस अंदाज़ में इस ख़बर को परोसा है उससे मैं काफ़ी दुखी हूं, ये हमें बदनाम करने की कोशिश है। बदक़िस्मती से इसे सौरव गांगुली के साथ जोड़ा जा रहा है।“ डोना के खंडन करने के कुछ साल बाद बिना नाम लिए हुए नग़मा ने भी कहा था, “जब तक अनी निजी ज़िंदगी के बारे में दो इंसान कुछ नहीं कहते, हर किसी को कुछ भा बोलने का अधिकार है। जब आपका करियर दांव पर लगा होता है तो हर चीज़ को नापतौल कर देखा जाता है।“