5 भारतीय खिलाड़ी जिनका विदेशी सरज़मीं पर स्ट्राइक रेट रहा शानदार  

gettyimages-508556240-1470224393-800

कुछ दशक पहले भारतीय खिलाड़ियों को उनके धीमे खेल की वजह से जाना जाता था, और क्रिकेट इतिहास में एक वक़्त ऐसा भी आया था जब 1975 में एक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के दौरान भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में मात्र 36 रन ही बनाये थे, इस मैच में इंग्लैण्ड के 334 रन का पीछा करते हुए भारत 60 ओवर में 132 रन ही बना पाया था। गावस्कर ने उस पूरी पारी में मात्र एक ही बाउंड्री लगे थी, और भारत उस मैच को 202 रनों से हार गया था। एक वक़्त वो था और एक आज का वक़्त है बहुत कुछ बदल गया है, अब भारतीय खिलाड़ी एक बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं। यहां कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका स्ट्राइक रेट विदेशी धरती पर बेहतरीन रहा है। #1 वीरेंदर सहवाग – 103.37 स्ट्राइक रेट “आप चाहे कितने ही अच्छे और अनुभवी गेंदबाज़ हो, वो आपके घमंड को चूर कर देगा” ऐसा कहना था ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेट ली का सहवाग के बारे में। दिल्ली का ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों की धज्जी उड़ाने में सक्षम है। वीरू अपने इसी बेख़ौफ़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते रहे हैं। सहवाग का सफ़र भारतीय टीम के लिए साल 1999 से 2013 तक 14 साल का रहा है, जिसमें उन्होंने बड़े बड़े गेंदबाजों को हिला कर रख दिया। सहवाग ने विदेशी धरती पर कुल 154 मैच खेले हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 103.37 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 5055 रन बनाये हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ 175 रहा है, जिसमें 10 शतक और 24 अर्धशतक भी शामिल है। टेस्ट पारी में सहवाग के नाम व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है जो 319 रनों का है। #2 यूसुफ पठान – 102.87 स्ट्राइक रेट gettyimages-111487684-1470224545-800 यूसुफ़ पठान को लोगों ने तब जाना जब साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एम् एस धोनी ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-वोल्टेज मैच में सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में उतारा था, पठान को उस मैच में सहवाग की जगह शामिल किया गया था क्योंकि सहवाग चोट के कारण वो मैच नहीं खेल पाए थे। वो पठान का डेब्यू मैच था और अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। विदेशी धरती पर पठान ने 39 मैच खेले हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 102.87 का रहा है। विदेशी धरती पर खेलते हुए उन्होंने 465 रन बनाये हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 105 रन रहा है। पठान के नाम विदेशी धरती पर 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। #3 सुरेश रैना – 95.15 स्ट्राइक रेट raina बात जब बेहतरीन स्ट्राइक रेट की हो तो सुरेश रैना का नाम ना आये ऐसा हो ही नहीं सकता। बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज़ ने साल 2005 में अपना डेब्यू किया था और तबसे लेकर अबतक सीमित ओवर क्रिकेट में उन्होंने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। रैना घरेलु क्रिकेट में उत्तरप्रदेश के लिए खेला करते हैं और आईपीएल-9 में वो गुजरात लायंस के कप्तान भी रहे हैं। विदेशी धरती पर खेलते हुए रैना ने 142 मैचों में 34.99 के शानदार औसत से 3534 रन बनाये हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 95.15 का रहा है। रैना के नाम तीनो फ़ॉर्मेट में शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है और ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। #4 कपिल देव – 93.08 स्ट्राइक रेट kapil कपिल देव क्रिकेट इतिहास के अबतक के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। वो उस भारतीय टीम के कप्तान भी थे जिसने साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। साल 2002 में उन्हें विस्डन क्रिकेटर की भी उपाधि दी गई। कपिल ने विदेशी धरती पर 140 मैच खेलते हुए 93.08 के स्ट्राइक रेट से 2435 रन बनाये हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ 175 का रहा है। विदेशी धरती पर कपिल के नाम 1 शतक और 8 अर्धशतक भी दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने तेज़ गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं। कपिल एक आक्रमक बल्लेबाज़ थे और भारतीय टीम के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। कपिल की ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने साल 1994 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। #5 रविचंद्रन आश्विन – 92.98 स्ट्राइक रेट ashwin इस सूची में एक आश्चर्जनक एंट्री मारी है भारतीय ऑफ स्पिनर आश्विन ने, जिन्होंने हाल के कुछ समय में गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाज़ी में भी अपना जलवा दिखाया है। हाल ही में आश्विन ने वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध एंटीगुआ में 113 रन की लाजवाब पारी खेली थी। विदेशी धरती पर खेलते हुए आश्विन का स्ट्राइक रेट 92.98 का रहा है जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। विदेशी धरती पर 63 मैच खेलते हुए आश्विन के नाम 477 रन दर्ज है। आईपीएल में आश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पूणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेला है। आश्विन साल 2011 की वर्ल्डकप विजयी टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

Edited by Staff Editor