इस सूची में वीरेंदर सहवाग, युसूफ पठान, सुरेश रेना, कपिल देव और आर आश्विन हैं शामिल
Advertisement
कुछ दशक पहले भारतीय खिलाड़ियों को उनके धीमे खेल की वजह से जाना जाता था, और क्रिकेट इतिहास में एक वक़्त ऐसा भी आया था जब 1975 में एक अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के दौरान भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों में मात्र 36 रन ही बनाये थे, इस मैच में इंग्लैण्ड के 334 रन का पीछा करते हुए भारत 60 ओवर में 132 रन ही बना पाया था।
गावस्कर ने उस पूरी पारी में मात्र एक ही बाउंड्री लगे थी, और भारत उस मैच को 202 रनों से हार गया था। एक वक़्त वो था और एक आज का वक़्त है बहुत कुछ बदल गया है, अब भारतीय खिलाड़ी एक बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
यहां कुछ ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका स्ट्राइक रेट विदेशी धरती पर बेहतरीन रहा है।
#1 वीरेंदर सहवाग – 103.37 स्ट्राइक रेट
“आप चाहे कितने ही अच्छे और अनुभवी गेंदबाज़ हो, वो आपके घमंड को चूर कर देगा” ऐसा कहना था ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज़ ब्रेट ली का सहवाग के बारे में। दिल्ली का ये खिलाड़ी अकेले अपने दम पर किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों की धज्जी उड़ाने में सक्षम है। वीरू अपने इसी बेख़ौफ़ अंदाज़ में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते रहे हैं।
सहवाग का सफ़र भारतीय टीम के लिए साल 1999 से 2013 तक 14 साल का रहा है, जिसमें उन्होंने बड़े बड़े गेंदबाजों को हिला कर रख दिया। सहवाग ने विदेशी धरती पर कुल 154 मैच खेले हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 103.37 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 5055 रन बनाये हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ 175 रहा है, जिसमें 10 शतक और 24 अर्धशतक भी शामिल है।
टेस्ट पारी में सहवाग के नाम व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है जो 319 रनों का है।