5 भारतीय खिलाड़ी जिनका विदेशी सरज़मीं पर स्ट्राइक रेट रहा शानदार  

gettyimages-508556240-1470224393-800
#2 यूसुफ पठान – 102.87 स्ट्राइक रेट
gettyimages-111487684-1470224545-800

यूसुफ़ पठान को लोगों ने तब जाना जब साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एम् एस धोनी ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-वोल्टेज मैच में सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में उतारा था, पठान को उस मैच में सहवाग की जगह शामिल किया गया था क्योंकि सहवाग चोट के कारण वो मैच नहीं खेल पाए थे। वो पठान का डेब्यू मैच था और अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। विदेशी धरती पर पठान ने 39 मैच खेले हैं जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 102.87 का रहा है। विदेशी धरती पर खेलते हुए उन्होंने 465 रन बनाये हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 105 रन रहा है। पठान के नाम विदेशी धरती पर 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है।

Edited by Staff Editor