Ad
कपिल देव क्रिकेट इतिहास के अबतक के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। वो उस भारतीय टीम के कप्तान भी थे जिसने साल 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। साल 2002 में उन्हें विस्डन क्रिकेटर की भी उपाधि दी गई। कपिल ने विदेशी धरती पर 140 मैच खेलते हुए 93.08 के स्ट्राइक रेट से 2435 रन बनाये हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ 175 का रहा है। विदेशी धरती पर कपिल के नाम 1 शतक और 8 अर्धशतक भी दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने तेज़ गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए हैं। कपिल एक आक्रमक बल्लेबाज़ थे और भारतीय टीम के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। कपिल की ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने साल 1994 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
Edited by Staff Editor