Ad
इस सूची में एक आश्चर्जनक एंट्री मारी है भारतीय ऑफ स्पिनर आश्विन ने, जिन्होंने हाल के कुछ समय में गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाज़ी में भी अपना जलवा दिखाया है। हाल ही में आश्विन ने वेस्टइंडीज़ के विरूद्ध एंटीगुआ में 113 रन की लाजवाब पारी खेली थी। विदेशी धरती पर खेलते हुए आश्विन का स्ट्राइक रेट 92.98 का रहा है जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। विदेशी धरती पर 63 मैच खेलते हुए आश्विन के नाम 477 रन दर्ज है। आईपीएल में आश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पूणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेला है। आश्विन साल 2011 की वर्ल्डकप विजयी टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
Edited by Staff Editor