5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिनके बारे में आप नहीं जानते कि उन्होंने भी काउंटी क्रिकेट खेला

527878e6fe24c0dce360002a0507b039
#3 मोहम्मद कैफ
md-kaif-759

मोहम्मद कैफ को हमेशा 2 चीजों के लिए याद रखा जाएगा। एक तो यह कि वह भारत के शानदार फील्डर्स में से एक रहे हैं। पॉइंट और कवर पर युवराज सिंह के साथ उनकी जोड़ी का कोई तोड़ नहीं था। दूसरा, लॉर्ड्स में खेले गए नैटवेस्ट फाइनल में उनकी 87 रनों की नाबाद पारी, जिसके बल पर भारत ने इंग्लैंड के 325 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को सफलतापूर्वक पार कर किया। गौरतलब है कि कैफ तब मैदान पर आए थे, जब भारत 146 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा चुका था। बहुत कम भारतीय फैन्स जानते होंगे कि कैफ उन 35 भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला है। उन्होंने दो सत्रों में डर्बीशायर (2002) और लेस्टरशायर (2003) के लिए कुल 9 मैच खेले हैं। इंग्लैंड में कैफ का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा। वह 22.82 के खराब औसत के साथ 17 पारियों में सिर्फ 388 रन ही बना सके। इस वजह से इंग्लैंड ने कैफ को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खिलाना ठीक नहीं समझा। कैफ को भारत की टेस्ट टीम में भी कभी स्थाई जगह नहीं मिल पाई। हालांकि, दिसंबर 2006 तक वह वनडे टीम का अहम हिस्सा जरूर रहे। इसके बाद फॉर्म में लगातार गिरावट के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और कैफ तब से टीम में वापसी नहीं कर सके।