5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिनके बारे में आप नहीं जानते कि उन्होंने भी काउंटी क्रिकेट खेला

527878e6fe24c0dce360002a0507b039
#1 युवराज सिंह
Yuvrajx640 युवराज को

भारत के ऑल-टाइम बेहतरीन हिटर्स में गिना जाता है। जब युवराज अपनी लय में होते हैं, तब दुनिया के किसी भी मैदान की बाउंड्री उनकी लिए बड़ी नहीं होती। युवराज ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से की थी। पहले ही मैच में युवराज ने मैक्ग्रा, ली और गिलेस्पी जैसे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शानदार 84 रनों की पारी खेली। यह संकेत थे कि भारत को एक ऐतिहासिक खिलाड़ी मिलने वाला है। नैटवेस्ट फाइनल में कैफ के साथ युवी की यादगार साझेदारी, टी-20 विश्व कप (2007) में 6 गेंदों पर 6 छक्के, 2011 विश्व कप में 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब। ये सभी मौके बताते हैं कि युवी ने भारतीय क्रिकेट को कितनी सुनहरी यादें दी हैं। बहुत कम फैन्स युवराज के यॉर्कशायर के साथ काउंटी करियर के बारे में जानते होंगे। 2003 में युवी ने उनके लिए 7 मैच खेले। युवराज उन 2 भारतीयों में से एक हैं, जिन्होंने यॉर्कशायर के लिए खेला है। हालांकि, काउंटी चैंपियनशिप में युवी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। 12 पारियों में उनके नाम पर सिर्फ 145 रन हैं, जिसमें सिर्फ 1 ही अर्धशतक शामिल है। युवराज के नाम पर काउंटी का एक शानदार रिकॉर्ड है। वह पहले भारतीय हैं, जिन्होंने लेस्टरशायर के खिलाफ टी-20 मैच खेला और 37 गेंदों में शानदार 71 रनों की पारी खेली। बाद में 2011 में, युवराज को कैंसर होने की खबर सामने आई, लेकिन युवराज इस बाधा को भी सफलतापूर्वक पार कर गए। 2012 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन युवी अपनी पुरानी लय नहीं हासिल कर सके। इस वजह से टीम में उनकी जगह अस्थाई ही रही। लेखकः साहिल जैन, अनुवादकः देवान्श अवस्थी

App download animated image Get the free App now