5 तेज़ गेंदबाज़ जिन्हें भारतीय टीम का भविष्य माना जाता है

#4 खलील अहमद

आवेश खान के साथ खलील अहमद भी 2016 अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और घरेलू क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। आईपीएल 2016 और 2017 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे जहां उन्हें खेलने का एक भी मौका नहीं मिला लेकिन नेट में गेंदबाजी करने से उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया। आईपीएल 2018 में सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से उन्होंने कुछ मैच खेलने का मौका भी मिला। हाल ही में इंग्लैंड में हुए त्रिकोणीय सीरीज में इंडिया ए की तरफ से खेलने हुए उन्होंने 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किये जिसमें फाइनल में उनका फिगर 3/48 था। घरेलू मैचों में वह राजस्थान की तरफ से खेलते हैं और अक्टूबर 2017 में जम्मू कश्मीर के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। सेलेक्टोर्स को उनपर काफी भरोसा है और वह इसपर खड़े उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।