5 तेज़ गेंदबाज़ जिन्हें भारतीय टीम का भविष्य माना जाता है

#2 शिवम मावी

शिवम मावी, अंडर-19 का एक और सितारा जो इस साल कप उठाने में सफल रहा। यह गेंदबाज लगातार 140 से ऊपर की गति से गेंद फेंक सकता है। अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें खरीदा, जहां 9 मैचों में उन्होंने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। मावी के लिए आईपीएल कुछ खास नहीं रहा लेकिन भविष्य में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। आईपीएल की नीलामी में उन्हें 3 करोड़ रूपये मिले थे और उन्होंने अभी तक अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए डेब्यू भी नहीं किया है। अपने राज्य की सीनियर टीम के लिए खेले बिना भी मावी ने केकेआर के कोचिंग स्टाफ को अपने खेल से काफी प्रभावित किया और यह उनका टैलेंट दिखाता है।