#1 कमलेश नागरकोटी
18 वर्षीय राजस्थान के इस इस खिलाड़ी ने अंडर-19 विश्वकप के समय तहलका मचा दिया था। भारतीय टीम पृथ्वी शॉ की कप्तानी में वह विश्वकप जीत भी गई थी और इस खिलाड़ी को भविष्य का सितारा माना गया था। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अंडर-19 विश्वकप में नागरकोटी के खेल से काफी प्रभावित हुए थे और ट्विट भी किया था। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप भी इनके पेस और एक्शन से प्रभावित थे। नागरकोटी ने विश्वकप में टीम के तेज गेंदबाजी की अगुआई करते हुए 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए। आईपीएल की नीलामी में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.2 करोड़ में खरीदा था लेकिन चोट की वजह से वह पहले ही हफ्ते में आईपीएल से बाहर हो गए। अगर उनके करियर में सबकुछ ठीक चलता रहा तो नागरकोटी में यह क्षमता है कि वह भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं। वह उन गेंदबाजों में से हैं जो 150 की गति से गेंद फेंक सकते हैं, लेकिन उन्हें चोट से बचकर रहना पड़ेगा। लेखक- सौमिन परमार अनुवादक- ऋषिकेश सिंह