वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के कलात्मक बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियाँ खेली हैं। उन्होंने कई बार पुछल्ले बल्लेबाज़ों के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारा है। लक्ष्मण की प्रतिभा इस तरह की थी कि उनके संन्यास के कई सालों बाद भी भारतीय टीम नंबर 6 पर उनका उपयुक्त विकल्प खोजने के लिए संघर्ष कर रही है। लक्ष्मण ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2012 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। राहुल द्रविड़ की तरह उन्हें भी कभी विदाई मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
Edited by Staff Editor