ये 5 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी आज तक नहीं लगा पाए इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे में भारत को एकदिवसीय सीरीज में 1-2 से हार का मुंह देखने पड़ा। बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सब इंग्लैंड के आगे फिसड्डी साबित हुए। हालांकि सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक जरूर लगाया था, जो कि भारतीय टीम के जीत का कारण भी बना। इसके साथ ही रोहित शर्मा का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गया, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एकदिवसीय शतक लगाया हो। हालांकि भारत में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज भी हुए हैं जिनके बल्ले से इंग्लैंड के मैदान पर एक भी वनडे शतक नही निकला। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो आज तक इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक नहीं लगा पाए। #5 युवराज सिंह भारतीय टीम के सिक्सर किंग युवराज सिंह अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। युवराज सिंह भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार रह चुके हैं लेकिन काफी समय से वो टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे हैं। युवराज सिंह टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 के स्टार खिलाड़ी थे। टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इंग्लैंड की धज्जियां ही उड़ा दी थी। युवराज ने अपने वनडे करियर में 304 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि युवराज सिंह कभी इंग्लैंड में वनडे शतक नहीं लगा पाए। लेकिन साल 2002 में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज में युवराज शतक लगाने के करीब तो पहुंचे थे लेकिन अपने अर्धशतक को वो शतक में तब्दील नहीं कर पाए थे।#4 सुनील गावस्कर सुनील गावस्कर अपने समय के भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए सुनील गावस्कर टीम को हमेशा ही जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया करते थे। हालांकि सुनील गावस्कर ऐसे बल्लेबाजों में जाने जाते हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक नहीं लगाया। सुनील गावस्कर चार विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसमें 1983 का विश्व कप भी शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए सुनील गावस्कर के नाम 34 शतक दर्ज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में कहानी बिल्कुल ही अलग है। सुनील गावस्कर के नाम वनडे क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक दर्ज है। यह एकमात्र शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में लगाया था।#3 मोहम्मद अजहरुद्दीन मोहम्मद अजहरुद्दीन भी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। हालांकि उनका करियर मैच फिक्सिंग मामले के बाद खत्म हो गया था। उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है और कप्तान रहते हुए उन्होंने काफी सफलता भी हासिल की। अपने एकदिवसीय करियर में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 338 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 58 अर्धशतक तो वहीं केवल सात शतक ही लगाए हैं। हालांकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ऐसे बल्लेबाजों में जाने जाते हैं जिन्होंने इंग्लैंड के मैदान पर एक भी वनडे शतक नहीं लगाया।#2 वीरेंदर सहवाग वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाजी की तो दुनिया दीवानी थी। मैदान पर आने के बाद पहली गेंद से ही विस्फोटक बल्लेबाजी की शुरुआत कर देने वाले वीरेंदर सहवाग के नाम काफी रिकॉर्ड दर्ज हैं। वीरेंद्र सहवाग ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बाद दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था। वीरेंदर सहवाग के समय में ऐसे कई मैच देखने को मिल जाते हैं, जहां वीरेंदर सहवाग ने खुद अपने दम पर टीम इंडिया को जीत हासिल करवाई हो। सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह रखने वाले वीरेंदर सहवाग टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाब रहते थे। हालांकि अपने करियर में 251 वनडे मैच खेलने वाले वीरेंदर सहवाग के नाम 15 एकदिवसीय शतक दर्ज है लेकिन वो कभी भी इंग्लैंड की धरती पर वनडे शतक नहीं लगा पाए थे।#1 महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किन बुलंदियों को छूआ है, यह दुनिया जानती है। साल 2007 में पहले ही टी20 विश्व कप में टीम को विजेता बना देने वाले कप्तान धोनी ही थी और विश्व कप 2011 में भी भारत ने धोनी की कप्तानी में 28 साल का सूखा खत्म किया था। वहीं धोनी ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी हासिल करवाया था। 37 साल के होने के बावजूद धोनी आज भी टीम इंडिया के सीमित ओवरों के खेल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। धोनी एक शानदार बल्लेबाज हैं और वनडे में उनकी औसत 50+ है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की यह औसत शानदार मानी जाती है। वहीं विकेटकीपिंग के मामले में भी धोनी का कोई जवाब नहीं है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के लिए महेंद्र सिंह धोनी सीमित ओवरों के खेल में आज भी विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं। अपने करियर में 321 वनडे मुकाबले खेलने वाले धोनी के नाम 67 अर्धशतक और 10 शतक दर्ज हैं। वहीं धोनी ने वनडे करियर में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। हालांकि धोनी कभी भी इंग्लैंड में वनडे शतक नहीं लगा पाए। लेकिन अगला विश्व कप इंग्लैंड की धरती पर ही साल 2019 में खेला जाना है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के पास इंग्लैंड में शतक लगाने का एक और मौका अभी बाकि है। लेखक: राजदीप पुरी अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now