सुनील गावस्कर अपने समय के भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए सुनील गावस्कर टीम को हमेशा ही जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया करते थे। हालांकि सुनील गावस्कर ऐसे बल्लेबाजों में जाने जाते हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक नहीं लगाया। सुनील गावस्कर चार विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसमें 1983 का विश्व कप भी शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए सुनील गावस्कर के नाम 34 शतक दर्ज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में कहानी बिल्कुल ही अलग है। सुनील गावस्कर के नाम वनडे क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक दर्ज है। यह एकमात्र शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में लगाया था।
Edited by Staff Editor