वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाजी की तो दुनिया दीवानी थी। मैदान पर आने के बाद पहली गेंद से ही विस्फोटक बल्लेबाजी की शुरुआत कर देने वाले वीरेंदर सहवाग के नाम काफी रिकॉर्ड दर्ज हैं। वीरेंद्र सहवाग ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बाद दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया था। वीरेंदर सहवाग के समय में ऐसे कई मैच देखने को मिल जाते हैं, जहां वीरेंदर सहवाग ने खुद अपने दम पर टीम इंडिया को जीत हासिल करवाई हो। सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह रखने वाले वीरेंदर सहवाग टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाब रहते थे। हालांकि अपने करियर में 251 वनडे मैच खेलने वाले वीरेंदर सहवाग के नाम 15 एकदिवसीय शतक दर्ज है लेकिन वो कभी भी इंग्लैंड की धरती पर वनडे शतक नहीं लगा पाए थे।
Edited by Staff Editor