भारत और इंग्लैंड के बीच मैदान में जब भी कोई मुकाबला होता है तो जबरदस्त प्रतिद्विंदिता देखने को मिलती है। दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं और एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
दोनों टीमों के बीच अगर मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड का प्रदर्शन भारत और भारतीय टीम का प्रदर्शन इंग्लैंड में अच्छा नहीं रहा है। अपने घरेलू सरजमीं पर दोनों ही टीमें भारी पड़ी हैं। पिछले कुछ सालों के इतिहास को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है। भारत में पिचें स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल होती हैं और इंग्लैंड की परिस्थितियों में गेंदबाज स्विंग पर ज्यादा निर्भर रहते हैं।
अक्सर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के देश में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं लेकिन कई खिलाड़ी होते हैं जो इसमें सफल नहीं हो पाते हैं। कई भारतीय खिलाड़ियों ने अभी तक ढेरों रन इंग्लैंड में बनाए हैं लेकिन कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज भी हुए हैं जिनके बल्ले से इंग्लैंड के मैदान पर एक भी वनडे शतक नही निकला।
आइए जानते हैं ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक नहीं लगा पाए।
5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक नहीं लगा पाए
5. युवराज सिंह
सिक्सर किंग युवराज सिंह अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। युवराज सिंह भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार रह चुके हैं। युवराज सिंह टी20 विश्व कप 2007 और विश्व कप 2011 के स्टार खिलाड़ी थे। टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया था।
युवराज ने अपने वनडे करियर में 304 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि युवराज सिंह कभी इंग्लैंड में वनडे शतक नहीं लगा पाए। 2002 में खेली गई नेटवेस्ट सीरीज में युवराज शतक लगाने के करीब तो पहुंचे थे लेकिन अपने अर्धशतक को वो शतक में तब्दील नहीं कर पाए थे।
4. सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर अपने समय के भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए सुनील गावस्कर टीम को हमेशा ही जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया करते थे। हालांकि सुनील गावस्कर ऐसे बल्लेबाजों में जाने जाते हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक भी वनडे शतक नहीं लगाया।
सुनील गावस्कर चार विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसमें 1983 का विश्व कप भी शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए सुनील गावस्कर के नाम 34 शतक दर्ज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में कहानी बिल्कुल ही अलग है। सुनील गावस्कर के नाम वनडे क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक दर्ज है। यह एकमात्र शतक उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में लगाया था।
3.मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन भी भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। हालांकि उनका करियर मैच फिक्सिंग मामले के बाद खत्म हो गया था। उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है और कप्तान रहते हुए उन्होंने काफी सफलता भी हासिल की।
अपने एकदिवसीय करियर में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 338 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 58 अर्धशतक तो वहीं केवल सात शतक ही लगाए । हालांकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के मैदान पर एक भी वनडे शतक नहीं लगाया।
2. वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग की बल्लेबाजी की तो दुनिया दीवानी थी। मैदान पर आने के बाद पहली गेंद से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले वीरेंदर सहवाग के नाम काफी रिकॉर्ड दर्ज हैं। अपने करियर में 251 वनडे मैच खेलने वाले वीरेंदर सहवाग के नाम 15 एकदिवसीय शतक दर्ज हैं लेकिन वो कभी भी इंग्लैंड की धरती पर वनडे शतक नहीं लगा पाए ।
1. महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में किन बुलंदियों को छूआ है, यह दुनिया जानती है। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीनों खिताब जीते। इसके अलावा बैटिंग और विकेटकीपिंग से भी उन्होंने अपना अमूल्य योगदान दिया।
अपने करियर में 350 वनडे मुकाबले खेलने वाले धोनी के नाम 73 अर्धशतक और 10 शतक दर्ज है। हालांकि धोनी कभी भी इंग्लैंड में वनडे शतक नहीं लगा पाए।