5 भारतीय दिग्गज बल्लेबाज जिन्हें करूण नायर ने 303 रनों की ऐतिहासिक पारी के दौरान पीछे छोड़ा

sg-1482149289-800
#4 सौरव गांगुली
dada-doubleton

सौरव गांगुली आज भी भारत के सबसे महानतम कप्तान हैं । अपने दौर में सौरव गांगुली भी दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल थे खासकर ऑफ साइड में उनके शाट्स का कोई जवाब ही नहीं था । हालांकि वनडे क्रिकेट में गांगुली का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है । लेकिन टेस्ट में भी गांगुली ने 42 की औसत से 7000 रन बनाए हैं । गांगुली ने बैंगलोर में 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 239 रन पारी खेली थी । कुंबले की कप्तानी में निकली गांगुली की इस पारी ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया था । जिसके बाद मेहमान टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा ।

youtube-cover