Ad
टेस्ट क्रिकेट में 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वीवीएल लक्ष्मण की पारी टेस्ट क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार है । वीवीएल लक्ष्मण की उस पारी के सामने सबकुछ फीका पड़ गया क्या विरोधी और क्या सीरीज चारों ओर बस लक्ष्मण की इस पारी की ही बात हो रही थी । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण की 281 रन की पारी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं लक्ष्मण की इस पारी की खास बात ये भी थी कि उनकी ये पारी उस समय निकली थी । जब पहली पारी में भारतीय टीम 171 रन पर ढेर हो गई थी । लक्ष्मण की इस दमदार पारी के बल पर ही भारत ने इस मैच में यादगार जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor