पिछले काफी सालों से भारतीय क्रिकेट में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी मिले हैं, जो आगे चलकर महान बने। इन खिलाड़ियों ने अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल की है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों द्वारा किए गए डैब्यू के बाद लोगों ने उनकी लेकर ज्यादा कुछ बड़ी भविष्यवाणियां नहीं की। कुछ महान खिलाड़ियों का डैब्यू मैच खास नहीं रहा और वो उसमें पूरी तरह फेल रहे। 5 दिग्गजों भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर, जिनके करियर की शुरुआत बेहद खराब हुई। # चंदू बोर्डे चंदू बोर्डे 60 के दशक में भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक थे। हमनी खेलने की तकनीक काफी अच्छी थी और वो एक अच्छे लेग स्पिनर थे। उनका टेस्ट डैब्यू कुछ खास नहीं रह था। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 7 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। दोनों ही पारियों में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए। भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच ड्रॉ रहा। # मोहिंदर अमरनाथ मोहिंदर अमरनाथ को भारत के महान खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है, वो करीब दो दशक तक भारत के लिए क्रिकेट खेले। हालांकि उनके करियर की अच्छी शुरुआत नहीं हुई, वो बाद में चलकर भारत के महान ऑल राउंडर बने। बतौर ऑलराउंडर अमरनाथ का प्रदर्शन भारत के लिए अच्छा रहा है लेकिन अपने डैब्यू मैच में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने दोनों पारियों में 16 और 0 रन बनाए। हालांकि उन्होंने बॉलिंग करते हुए 2 विकेट लिए। भारत उस मैच को 77 रन से हार गया। # दिलीप वेंगसरकर 70, 80 के दशक में दिलीप वेंगसरकर सुनील गावस्कर औऱ गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ भारतीय बैटिंग लाइन की जान थे। उन्होंने भारत के लिए 116 टेस्ट मैच खेले। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में डैब्यू करते हुए उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 13 रन बनाए। हालांकि भारत उस मैच को 8 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। # हरभजन सिंह जब हरभजन सिंह को भारतीय टीम के लिए चुना गया तो वो शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डैब्यू किया। बाद में जाकर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बन गए। लेकिन वो अपने पहले मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हरभजन सिंह ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली। उनका प्रदर्शन डैब्यू मैच के उलट काफी अच्छा रहा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में सबसे ज्यादा मजा आता था। # सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज है, उनके नाम क्रिकेट की दुनिया के तमाम रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन के करियर की शुरुआत अच्छी नहीं थी। 16 साल के सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को डैब्यू किया। सचिन तेंदुलकर उस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए। वो सिर्फ 15 रन ही बना पाए और वकार यूनिस की बॉल पर आउट हो गए। डैब्यू मैच की दूसरी पारी में सचिन की बैटिंग नहीं आई। खराब डैब्यू को पीछे छोड़कर सचिन क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बने।