महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने जब दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उसके बाद बीसीसीआई ने टी20 जैसे छोटे प्रारूप को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत की। आज यह लीग दुनिया भर की सबसे चर्चित एवं बड़ी लीग है जिसका प्रसारण 160 से भी अधिक देशों में होता है।
टी20 क्रिकेट का फॉर्मेट विशेषतः युवाओं का खेल कहा जाता है जिसमें फिटनेस और निडर खेल दिखाने को महत्व दिया जाता है। आईपीएल में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपना किस्मत आजमाया, जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने खूब नाम कमाया और कुछ खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए।
आज हम बात करने जा रहे हैं उन 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं।
#5. जहीर खान:
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भारत के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। वे आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं लेकिन अब तक एक भी बार खिलाड़ी के रूप में आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए। जहीर खान ने अपना आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 2008 में शुरू किया था. इसके बाद वे अगले सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने। 2011 में वे एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा बन गए। साल 2014 में वे दोबारा मुम्बई इंडियंस में आ गए लेकिन 2013 की विजेता टीम मुम्बई इंडियंस उस सीजन प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। 2015-2017 तक वे दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते नजर आए। इस बीच मुंबई इंडियंस ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।