5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए

Enter caption

#4. अनिल कुंबले:

Enter caption

अनिल कुंबले 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे, हैं इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। साल 2008 में खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम 2009 में फाइनल तक पहुंची। 2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। इस मैच में अनिल कुंबले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 14 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे। साल 2010 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ तक पहुंची थी लेकिन उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अनिल कुंबले भी उन दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं जो कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए।

#3. राहुल द्रविड़:

Enter caption

राहुल द्रविड़ ने अपना आईपीएल करियर 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शुरू किया था लेकिन 2011 के सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। राहुल द्रविड़ इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए लेकिन राजस्थान की टीम 2008 के बाद कभी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता