5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए

Enter caption

#2. वीरेंदर सहवाग:

Enter caption

वीरेंदर सहवाग ने अपना आईपीएल करियर 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से शुरू किया था। उन्होंने सेमीफाइनल तक उनकी कप्तानी की थी लेकिन उनकी टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई। दिल्ली डेयरडेविल्स कई बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है। साल 2014 में वीरेंदर सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बने लेकिन फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स से हार का सामना करना पड़ा। साल 2015 में उनकी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद सहवाग ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी।

#1. सौरव गांगुली:

Enter caption

सौरव गांगुली आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वारियर्स इंडियंस टीम का नेतृत्व कर चुके है। आईपीएल के 5 सीजन खेलने के बाद भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वे 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद वे पुणे वारियर्स टीम का हिस्सा बने लेकिन उनकी टीम कभी भी आईपीएल में फाइनल तक नहीं पहुंच पाई। सौरव गांगुली कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाए।

Quick Links