#4 आशीष नेहरा
आशीष नेहरा के क्रिकेट करियर में चोट का बहुत ज़्यादा दख़ल रहा है। वो 2000 के दश में तेज़ गेंद फेंकते थे। वनडे में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताऊ गेंदबाज़ी की है। हांलाकि नेहरा अपनी इस कामयाबी को टेस्ट क्रिकेट में दोहराने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 17 टेस्ट मैच में 42.40 की औसत से 44 विकेट हासिल किए। नेहरा ने आख़िरी टेस्ट मैच साल 2004 में खेला था, उस वक़्त उनकी उम्र महज़ 25 साल की थी।
Edited by Staff Editor