वनडे के 5 बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में नाकाम रहे हैं

#3 सुरेश रैना

रैना ने साल 2005 में महज़ 18 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वो बीच के ओवर में तेज़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। साल 2010 में उन्हें पहली बार टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। ऐसा लगने लगा था कि वो टेस्ट क्रिकेट की लंबी पारी खेलेंगे। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर उनकी कमज़ोरी सामने आई, वो स्विंग गेंद का सामना आसानी से नहीं कर पाए और इस वजह से वो टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उनकी वापसी हुई थी, लेकिन वो ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए।

Edited by Staff Editor