भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों से क्रिकेट खेला और कप्तानी भी की

Ankit
Enter caption

# 4 आशीष बगई ( कनाडा )

Enजक

आशीष बगई का जन्म 26 जनवरी 1982 को दिल्ली में हुआ था। वह महज 11 वर्ष की उम्र में कनाडा चले गए थे । उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय पर्दापण 11 फरवरी 2003 को बांग्लादेश के खिलाफ किया था। वह कनाडा की टीम से विकेटकीपिंग भी करते थे। विकेटकीपर बल्लेबाज आशीष बगई अपने 10 साल के अंतराष्ट्रीय करियर के दौरान कनाडाई क्रिकेट का चेहरा थे। उन्होंने 62 एकदिवसीय और 9 टी 20 मैच कनाडा के लिए खेले।

दायें हाथ के बल्लेबाज बगई ने 2011 विश्व कप में कनाडा की ओर से कप्तानी की। उन्होंने अपने पहले मैच में केन्या के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले एकदिवसीय मैच में 84 रनों की यादगार पारी खेली थी। उन्होंने 27 एकदिवसीय मैचों व 4 टी-20 मैचों में कनाडा की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में कनाडा की टीम एक टी 20 मैच जीतने मे सफल रही।