# 3 रोहन कन्हाई ( वेस्टइंडीज )
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी रोहन कन्हाई भारतीय मूल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व किया है। उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा। उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से 79 टेस्ट मैचों की 137 परीयों में 47.53 की शानदार औसत से 6227 रन अपने नाम किये।
दायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1972/73 और 1973/74 सत्रों के बीच 13 मैचों में कप्तान के रूप में वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की सेवा की। अपने कप्तानी के दौरान रोहन कन्हाई ने अच्छी सफलता हासिल की। उनकी कप्तानी में टीम ने 3 टेस्ट जीते और 3 में हार का सामना करना पड़ा जबकि उनकी टीम 6 मैच ड्रॉ करवाने में सफल रही । उन्होंने वेस्टइंडीज का पहला एकदिवसीय कप्तान होने का गौरव भी प्राप्त किया। कन्हाई ने मात्र 2 एकदिवसीय मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमे उनकी टीम एक मैच में जीत जबकि एक मैच में हर का सामना करना पड़ा।