# 2 हाशिम अमला ( दक्षिण अफ्रीका )
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का जन्म 31 मार्च 1983 को डरबन में हुआ, मगर उनके दादा मूलतः गुजरात से हैं। अमला वर्तमान पीढ़ी के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं । उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ढेरों रन अपने नाम किए हैं। अमला ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट पर्दापण वर्ष 2004 में भारत के खिलाफ कोलकाता में किया था। वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज हैं।
दायें हाथ के बल्लेबाज अमला ने 14 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका टीम का नेतृत्व किया, जिसमें उनकी टीम को 4 मैचों में हार जबकि 4 मैचों में जीत मिली। उन्होंने नौ वनडे में भी प्रोटियाज टीम का नेतृत्व किया जिसमें उनकी टीम को 4 में जीत जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
हाशिम अमला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के पहले दक्षिण अफ्रीकी हैं।