भारतीय मूल के 5 क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों से क्रिकेट खेला और कप्तानी भी की

Ankit
Enter caption

# 1 नासिर हुसैन ( इंग्लैण्ड )

Eका

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन का जन्म भारतीय शहर चेन्नई (पूर्व में मद्रास) में हुआ था। उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण 30 अक्टूबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। उन्होंने खुद को इंग्लैंड की टीम में स्थापित करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की। टीम में जगह बनाने के बाद नासिर ने पलटकर पीछे नहीं देखा। उन्हें 1999 में इंग्लिश टीम की कमान सौंपी गई।

पिछले कुछ दशकों में इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों की बात की जाए तो नासिर हुसैन का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने 45 टेस्ट और 56 एकदिवसीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया। उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 17 टेस्ट मैच और 28 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते, जिसमें विदेशी धरती पर भी कई जीत शामिल थी।

अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद नासिर ने बतौर कमेंटेटर नई पारी की शुरुआत की। वर्तमान में वह अंग्रेजी कमेंटेटर हैं।

Get Cricket News In Hindi Here.