5 भारतीय मूल के क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों की कप्तानी की

#4 आशीष बगाई, कनाडा
asif 1

भारतीय मूल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आशीष बगाई पिछले 10 साल से कनाडा के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। कनाडा के लिए 62 वनडे और 9 टी-20 मैच खेल चुके बगाई का औसत वनडे में 38 का और छोटे प्रारूप में 40 का रहा है। आशीष बगाई ने साल 2007 से 2013 तक टीम की कप्तानी भी की है। जिसमें उन्होंने 27 वनडे और 4 टी-20 में कप्तानी की है। बगाई की कप्तानी में कनाडा ने 8 वनडे और एक टी-20 मैच जीता था। आशीष बगाई को अंतिम बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2014 में टी-20 वर्ल्डकप के क्वालीफ़ायर में बतौर कप्तान खेलते हुए देखा गया था।