वेस्टइंडीज के दिग्गज रोहन कन्हाई भारतीय मूल के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने अन्य देश के लिए खेला था। कन्हाई एक जीनियस बल्लेबाज़ थे। जिन्होंने 79 टेस्ट में 6000 से ज्यादा रन बनाये थे। इस मास्टर बल्लेबाज़ ने 1972/73 और 1973/74 के सीजन में वेस्टइंडीज की 13 मैचों में कप्तानी भी की थी। कप्तानी के दौरान रोहन को अच्छी सफलता मिली थी। उन्होंने 3 टेस्ट में जीत हासिल किया था और 7 मैच ड्रा हुए थे। इसके अलावा वह वनडे में वेस्टइंडीज की कप्तानी करने वाले पहले कप्तान भी थे। कन्हाई ने अंतिम बार वेस्टइंडीज की कप्तानी इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में की थी।
Edited by Staff Editor