इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन का करियर बेहतरीन रहा है। भारत के चेन्नई शहर में जन्में हुसैन ने इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने के लिए लम्बा संघर्ष किया। लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने उसे अच्छे से भुनाया। इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तानों में से एक नासिर ने एक दशक के अन्तराल में 45 टेस्ट और 56 वनडे में अपनी टीम की कप्तानी की। जिसमें अंग्रेज टीम को 17 टेस्ट में और 28 वनडे में जीत हासिल हुई। जिसमें ज्यादातर जीत विदेशी सरजमीं पर मिली थी। इंग्लैंड के लिए हुसैन जब अपना आखिरी टेस्ट खेला था, तब उनके कप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक थे।
Edited by Staff Editor