विश्व एकादश की टीम पाकिस्तान में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है
Advertisement
पाकिस्तान में क्रिकेट के लौटने के आसार आख़िरकार नजर आने लगे हैं। पाकिस्तान अब तक विश्व एकादश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों का आयोजन करने में सफल रहा है। 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में यह पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन भी है।
फाफ डू प्लेसी की अगुवाई में पाकिस्तान गयी विश्व एकादश में 5 खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका, 3 ऑस्ट्रेलिया, 2 वेस्टइंडीज और 1-1 खिलाड़ी इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के हैं, लेकिन एक भी भारतीय खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं है।
जब विश्व एकादश के कोच एंडी फ्लावर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला लेकिन सच्चाई यह है कि इन मैचों के दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से पहले आराम ही कर रही थी। इसके अलावा भारतीय टीम से बाहर चल रहे कई ऐसे खिलाड़ी है जो विश्व एकादश के टीम में आसानी से जगह बना सकते थे।
आईसीसी और पीसीबी भारतीय खिलाड़ियों को शामिल कर इस सीरीज को और भी रोचक बना सकते थे।
आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो विश्व एकादश में शामिल होने चाहिए थे:
#सुरेश रैना
रैना भले ही अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वह एक जबरदस्त टी20 बल्लेबाज हैं। टी20 की 55 पारियों में रैना ने 133 की स्ट्राइक रेट से 1307 रन बनाए हैं और खेल के इस प्रारूप में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।
इसके साथ ही रैना एक निरंतर टी20 के बल्लेबाज हैं। आईपीएल के 10 साल के इतिहास में रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रैना इस प्रारूप में लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते आये हैं। इसके साथ ही वो अभी के दौर में विश्व के सबसे अच्छे फील्डर में भी एक हैं।
सुरेश रैना मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और विश्व एकादश की टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते थे।