भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच धमाकेदार टी-20 सीरीज़ हुई, जो 1-1 के बराबरी पर ख़त्म हुई। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में इस सीरीज़ का पहला टी-20 मैच खेला जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ और सिडनी में हुए तीसरे मैच में भारत को जीत हासिल हुई।
अब टीम इंडिया का ध्यान पूरी तरह 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ पर है जो 6 दिसंबर से शुरू हो रही है। भारत की टेस्ट टीम टी-20 टीम से अलग होगी। टेस्ट के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, टीम में कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो 30 साल की उम्र के आस-पास होंगे या इसे पार कर चुके होंगे।
अकसर ऐसा देखा गया है कि टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई दौरा हर 4 साल में होता है। ऐसे में बेहद मुमकिन है कि अगली बार कंगारुओं के साथ टेस्ट सीरीज़ में कई मौजूदा खिलाड़ी नहीं दिखाई देंगे। हम यहां ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहें हैं जिनका ये शायद आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा।
#5 उमेश यादव
टीम इंडिया को हमेशा एक अच्छे तेज़ गेंदबाज़ की तलाश रही है, जो साल 2010 में उमेश यादव पर जा कर ख़त्म हुई। उमेश ने 8 साल पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया में आते-जाते रहे हैं। फिर भी वो हमेशा से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रडार पर रहे हैं। क्योंकि वो उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी में 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार बरक़रार रखी है। ये उमेश का तीसरा ऑस्ट्रेलियाई दौरा है, इससे पहले वो 2011/12 और 2014/15 में भी सबसे छोटे महाद्वीप जा चुके हैं। उमेश अब 31 साल के हो चुके हैं, जब भारत का अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा तब हो 35 साल के हो चुके होंगे। इतनी उम्र में एक तेज़ गेंदबाज़ का खेलना मुश्किल होता है।
#4 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए काफ़ी योगदान दिया है, लेकिन एशिया के बाहर उनका प्रदर्शन हमेशा से चिंता का विषय रहा है। 32 साल के अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 336 विकेट हासिल किया था। इंग्लैंड दौरे के दौरान अश्विन से काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुद उम्दा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाला प्रदर्शन अश्विन के लिए एसिड टेस्ट की तरह होगा। जब टीम इंडिया का अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा तब अश्विन 36 साल के हो चुके होंगे, ऐसे में अगली दौरे पर उनका ऑस्ट्रेलिया आना नामुमकिन सा है।
#3 ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा ने हाल के दौर में एशिया और एशिया के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने 18 विकेट लिए थे। 30 साल के ईशांत का ये चौथा ऑस्ट्रेलियाई दौरा है। वो ऑस्ट्रिलाया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ खेलने साल 2007-08 में आए थे। उस वक़्त उन्होंने कंगारुओं के पसीने छुड़ा दिए थे। ईशांत ने सबसे ज़्यादा परेशान रिकी पोंटिंग को किया था। ऐसी संभावना बेहद कम है कि ईशांत 5वीं बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने के लिए आएंगे, क्योंकि अगले दौरे पर वो 34 साल के हो चुके होंगे।
#2 पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने साल 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर का आग़ाज़ किया था। उस वक़्त वो महज़ 17 साल के थे। जब ट्रेंट ब्रिज में उन्हें टेस्ट कैप दिया जा रहा था तब वो टेस्ट इतिहास के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए थे। फिर महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद पार्थिव के लिए मौके ख़त्म होते गए। पार्थिव ने साल 2003/04 में आख़िरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। पार्थिव अब 34 साल के हो चुके हैं, ऐसे में अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके खेलने की संभावनाएं शून्य के बराबर हैं।
#मुरली विजय
पिछले साल तक मुरली विजय भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे। वो उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल थे जिन्होंने दुनिया के हर मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में हालात नाटकीय ढंग से बदल चुके हैं। इंग्लैंड में पहले 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में उनके स्कोर क्रमश: 20, 6, 0 और 0 थे।
इस वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। वो वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ में भी नहीं चुने गए थे। काउंटी क्रिकेट में एसेक्स की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है इस वजह से वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में शामिल किए गए हैं। मुरली अब 34 साल के हो चुके हैं ऐसे में ये शायद उनका आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा है।
लेखक- वास्कर गौतम
अनुवादक- शारिक़ुल होदा