#4 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए काफ़ी योगदान दिया है, लेकिन एशिया के बाहर उनका प्रदर्शन हमेशा से चिंता का विषय रहा है। 32 साल के अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 336 विकेट हासिल किया था। इंग्लैंड दौरे के दौरान अश्विन से काफ़ी उम्मीदें थी, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुद उम्दा नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होने वाला प्रदर्शन अश्विन के लिए एसिड टेस्ट की तरह होगा। जब टीम इंडिया का अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा तब अश्विन 36 साल के हो चुके होंगे, ऐसे में अगली दौरे पर उनका ऑस्ट्रेलिया आना नामुमकिन सा है।
#3 ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा ने हाल के दौर में एशिया और एशिया के बाहर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने 18 विकेट लिए थे। 30 साल के ईशांत का ये चौथा ऑस्ट्रेलियाई दौरा है। वो ऑस्ट्रिलाया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ खेलने साल 2007-08 में आए थे। उस वक़्त उन्होंने कंगारुओं के पसीने छुड़ा दिए थे। ईशांत ने सबसे ज़्यादा परेशान रिकी पोंटिंग को किया था। ऐसी संभावना बेहद कम है कि ईशांत 5वीं बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलने के लिए आएंगे, क्योंकि अगले दौरे पर वो 34 साल के हो चुके होंगे।