#2 पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने साल 2002 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अपने टेस्ट करियर का आग़ाज़ किया था। उस वक़्त वो महज़ 17 साल के थे। जब ट्रेंट ब्रिज में उन्हें टेस्ट कैप दिया जा रहा था तब वो टेस्ट इतिहास के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए थे। फिर महेंद्र सिंह धोनी के उदय के बाद पार्थिव के लिए मौके ख़त्म होते गए। पार्थिव ने साल 2003/04 में आख़िरी बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। पार्थिव अब 34 साल के हो चुके हैं, ऐसे में अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके खेलने की संभावनाएं शून्य के बराबर हैं।
#मुरली विजय
पिछले साल तक मुरली विजय भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे। वो उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल थे जिन्होंने दुनिया के हर मैदान में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में हालात नाटकीय ढंग से बदल चुके हैं। इंग्लैंड में पहले 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में उनके स्कोर क्रमश: 20, 6, 0 और 0 थे।
इस वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। वो वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ में भी नहीं चुने गए थे। काउंटी क्रिकेट में एसेक्स की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है इस वजह से वो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम में शामिल किए गए हैं। मुरली अब 34 साल के हो चुके हैं ऐसे में ये शायद उनका आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा है।
लेखक- वास्कर गौतम
अनुवादक- शारिक़ुल होदा