3. दिलीप वेंगसरकर - 48.53 की औसत से 631 रन
Ad

दिलीप वेंगसरकर ने वानखेड़े स्टेडियम में 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनके ओवरऑल टेस्ट औसत 42.13 को देखते हुए इतने रन कम नहीं हैं। वानखेड़े में उनका औसत उनके कुल टेस्ट औसत से महज 6 रन ही कम है। वेंगसरकर ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बेहतरीन टीमों के खिलाफ अपना दोनों शतक लगाया था। मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके वेंगसरकर का वानखेड़े में सर्वाधिक स्कोर 164 रन है।
Edited by सावन गुप्ता