5. सैय्यद किरमानी - 47.70 की औसत से 477 रन
भारत के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी का प्रदर्शन वानखेड़े में काफी अच्छा रहा है। किरमानी ने अपने क्रिकेट करियर में 88 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनका औसत 27 का रहा है । लेकिन वानखेड़े में 9 टेस्ट मैचों में उन्होंने हर बार अपने कुल क्रिकेट औसत से 20 रन ज्यादा बनाए।
किरमानी ने अपने करियर में 2 शतक लगाए और वो दोनों ही शतक इसी मैदान से आए। पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 100 रनों से जीत हासिल की और दूसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता। इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मैच किरमानी और रवि शास्त्री के 7वें विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी के कारण हमेशा याद रखा जाएगा किरमानी ने उस मैच में 142 रन बनाए। जिसकी वजह से भारत 465 का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा।