# 2 शिखर धवन
जहाँ रोहित शर्मा नई गेंद के खिलाफ धीमी शुरुआत करते हैं, वही शिखर धवन पहली गेंद से आक्रमण करने में माहिर हैं। 2017 में 22 मैचों में 960 रन के साथ दिल्ली का ये बल्लेबाज पिछले साल भी अपने लगातार रन बनाने के सिलसिले को जारी रखे हुए था।रोहित शर्मा के साथ बने हुए उनके दाएं - बाएँ हाथ की ओपनिंग जोड़ी, उन्हें केएल राहुल से पहले स्थान दिलाएगी, जो कि फॉर्म से बाहर हैं। सबसे बड़ी बात उनके रन आमतौर पर तेज गति से आते हैं और सामने वाली टीम को खेल से बाहर कर देते हैं। विपक्षी गेंदबाज़ों पर लगातार हमला करने से दूसरे बल्लेबाजों के लिए मूल्यवान समय मिलता है, जो विश्व कप के लिए टीम में निश्चित रूप से उनकी जगह को पक्का करता है।
Edited by Staff Editor