# 5 अजिंक्य रहाणे
यह तो तय बात है कि अजिंक्य रहाणे को काफी समय तक लगातार अच्छे फॉर्म के बावजूद अंतिम-11 में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि इस मुंबई के बल्लेबाज को केवल ऐसे बैकअप सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे शर्मा या धवन के न होने पर ही उतारा जायेगा। फिर भी, रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी काबिलियत दिखायी, जिसमें उन्होंने लगातार 4 अर्धशतक बनाये और फिर भी श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में वह टीम से बाहर रहे। रहाणे ने 2017 में 48.83 की औसत से 586 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में उछाल भरी पिचों पर तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ उनकी उत्कृष्ट तकनीक को देखते हुए, ऐसा लगता है कि 2017 में विश्वकप टीम में रहाणे एक निश्चित चयन होंगे। लेखक: क्रिकेटगुरु अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor