2. रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड दौरे में टी-20 और वनडे सीरीज़ में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने वापसी की। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सात विकेट हासिल किये थे। हालांकि, वह इसके बाद अपने इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए। भारत का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा भी आश्विन के लिए कठिन साबित हो सकता है क्यूंकि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर स्पिनरों को ज़्यादा मदद नहीं मिलती और मुख्यतः यह पिचें तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मुफीद मानी जाती हैं।
अश्विन अपनी विविधतापूर्ण और कसी हुई गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में उन्हें विकेट लेने के लिए पसीना बहाना पड़ सकता है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने उन्हें बल्लेबाज़ी में भी संघर्ष करना पड़ सकता है। इससे पहले भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में अश्विन ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था।