3. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के आल-राउंडर हार्दिक पांड्या के लिए इंग्लैंड दौरा उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट को छोड़कर बाकी सभी टेस्ट मैचों में उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम में एकमात्र आल-राउंडर होने के नाते टीम को उनसे बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद थी लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। इसके अलावा, पांड्या पीठ की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करेंगे।
इसलिए, भारतीय ऑलराउंडर के लिए ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर पाना आसान नहीं होगा। ग़ौरतलब है कि यह हार्दिक पांड्या का पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा।
इस दौरे में निचले मध्य-क्रम में बल्लेबाज़ी करने वाले पांड्या पर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की ज़िम्मेवारी होगी, वहीं गेंदबाज़ी विभाग में टीम को उनसे कुछ अहम विकेट निकालने की उम्मीद होगी। इस दौरे में अगर पांड्या अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो उनके लिए अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।