5. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा पिछले कुछ समय से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है और लगभग एक साल से उन्होंने औसत दर्जे का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड दौरे में पुजारा ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की 4-1 से शर्मनाक हार की बड़ी वजह उनका प्रदर्शन रहा था। वहीं अगर भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो वहां की तेज़ और उछालभरी पिचों पर खेलने में पुजारा को मुश्किल हो सकती है।
आपको बता दें, भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेली टेस्ट सीरीज़ में पुजारा ने अपनी छह पारियों 201 रन बनाए थे। पिछले कुछ मैचों से हमने देखा है कि पुजारा को बैकफुट पर खेलने में परेशानी होती है इसलिए, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सफल होने के लिए उन्हें अपने खेल के स्तर को ऊँचा उठाना होगा और अपनी गलतियों को सुधारने पर काम करना होगा।