IPL 2018: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए लग सकती ख़रीदारों की होड़

आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को होने वाली है। सभी टीमों ने गणित बैठाना शुरू कर दिया है कि किस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना है। नीलामी में इस बार कई ऐसे नाम हैं जिन्हें भारी रकम मिल सकती है। सबसे ज्यादा निगाहें उन बड़े खिलाड़ियों पर होगी जिन्हें उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है। जैसा कि सभी को पता है टीम मैच में ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही उतर सकती है। इसलिए विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने से पहले टीमें काफी सतर्कता से फैसला लेगी। वहीं भारतीय खिलाड़ियों को लेकर टीमों के पास कई विकल्प हैं क्योंकि घरेलू खिलाड़ियों का भी नीलामी का हिस्सा रहते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों को बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है:

#5 जयदेव उनादकट

पिछले कुछ सालों में उनादकट के सितारे काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़े हैं। पिछले साल आईपीएल में 24 विकेट लेकर वह भुवनेश्वर कुमार के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जबकि उन्होंने भुवी से 2 मैच कम ही खेले थे। 26 वर्षीय इस गेंदबाज ने भारत के लिए काफी कम मैच खेले हैं लेकिन घरेलू मैचों में उनके प्रदर्शन की वजह से वह टीमों के पसंदीदा खिलाड़ी बन गये हैं। श्रीलंका के खिलाफ हुए 3 मैचों की टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन 1/7, 1/22 औरौर 2/15 था। वह विकेट लेने के साथ ही रन भी काफी कम देते हैं। संभावित खरीदार- दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स

#4 रविचंद्रन अश्विन

युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से यह दिग्गज ऑफ स्पिनर लगातार भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे हैं। फिर भी अश्विन के पास काफी अनुभव है और वह गेंद के साथ बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। अश्विन ने अभी तक 37 पारियों में 253 रन बनाये हैं साथ ही 111 मैचों में उनके नाम 100 विकेट भी दर्ज हैं। यह रिकॉर्ड कुछ ऐसा है कि सभी टीमें उन्हें खरीदने के लिए जोड़ लगा देगी। पिछले साल चोट की वजह से वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाये थे लेकी इस बार उन्हें नीलामी ने अच्छी खासी रकम मिलने की उम्मीद है। संभावित खरीदार- चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस

#3 क्रुणाल पांड्या

जब ऑलराउंडरों की बात आती है तो पांड्या भाईयों को कैसे भुलाया जा सकता है। पिछले साल तक दोनों भाई मुंबई टीम के लिए खेल रहे था लेकिन इस बार टीम ने सिर्फ हार्दिक पांड्या को ही रिटेन किया है और क्रुणाल नीलामी में हिस्सा लेंगे। क्रुणाल को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2016 की नीलामी में 2 करोड़ रूपये में खरीदा था और पहले मैच से ही वह टीम के सबसे निरंतर खिलाड़ी रहे हैं। 2017 के आईपीएल फाइनल में उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार भी मिला था। इसी वजह की कई फ्रेंचाईजी की नजर उनपर बनी हुई है। संभावित खरीददार- दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स

#2 युवराज सिंह

जैसा कि आपको मालूम होगा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को रिटेन नहीं किया है, इसलिए वह नीलामी में उपलब्ध रहेंगे। यह पहला मौका नहीं है जब युवी नीलामी में हिस्सा लेंगे। इससे पहले भी वह कई बार नीलामी में भाग ले चुके हैं। वर्तमान समय में युवी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन घरेलू मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 मैच में 85 रन बनाये हैं जिसमें दिल्ली के खिलाफ बनाया गया अर्धशतक भी शामिल है। वहीं आईपीएल करियर में युवी ने अभी तक 120 मैच खेले हैं जिसमें 131.18 की स्ट्राइक रेट से 2587 रन बनाये हैं और 36 विकेट भी हासिल किये हैं। इसी वजह से इ बार फिर उनकी बोली काफी ऊँची जाने की उम्मीद है। संभावित खरीददार- किंग्स XI पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स

#1 गौतम गंभीर

गौतम गंभीर शानदार सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही जबरदस्त कप्तान भी हैं। आईपीएल के पहले तीन सत्र तक वह दिल्ली की टीम के साथ थे लेकिन आईपीएल 2011 की नीलामी में उन्हें केकेआर ने खरीद लिया और टीम की कमान भी उनके हाथों में दी गयी। टीम ने उनकी कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल की विजेता रही। इसके बावजूद कोलकाता ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। बल्ले से भी गम्भीर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और 148 मैचों में 31.78 की औसत से 4132 रन बनाये हैं। यह ऐसे आंकड़े हैं जिससे कोई भी फ्रेंचाईजी प्रभावित हो सकती है। इसलिए उन्हें खरीदने के लिए होड़ लगनी तय है। सम्भावित खरीददार- दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स लेखक- दर्शन सेजवाल अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications