#2 युवराज सिंह
जैसा कि आपको मालूम होगा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को रिटेन नहीं किया है, इसलिए वह नीलामी में उपलब्ध रहेंगे। यह पहला मौका नहीं है जब युवी नीलामी में हिस्सा लेंगे। इससे पहले भी वह कई बार नीलामी में भाग ले चुके हैं। वर्तमान समय में युवी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन घरेलू मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 मैच में 85 रन बनाये हैं जिसमें दिल्ली के खिलाफ बनाया गया अर्धशतक भी शामिल है। वहीं आईपीएल करियर में युवी ने अभी तक 120 मैच खेले हैं जिसमें 131.18 की स्ट्राइक रेट से 2587 रन बनाये हैं और 36 विकेट भी हासिल किये हैं। इसी वजह से इ बार फिर उनकी बोली काफी ऊँची जाने की उम्मीद है। संभावित खरीददार- किंग्स XI पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स