#1 गौतम गंभीर
गौतम गंभीर शानदार सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही जबरदस्त कप्तान भी हैं। आईपीएल के पहले तीन सत्र तक वह दिल्ली की टीम के साथ थे लेकिन आईपीएल 2011 की नीलामी में उन्हें केकेआर ने खरीद लिया और टीम की कमान भी उनके हाथों में दी गयी। टीम ने उनकी कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल की विजेता रही। इसके बावजूद कोलकाता ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। बल्ले से भी गम्भीर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और 148 मैचों में 31.78 की औसत से 4132 रन बनाये हैं। यह ऐसे आंकड़े हैं जिससे कोई भी फ्रेंचाईजी प्रभावित हो सकती है। इसलिए उन्हें खरीदने के लिए होड़ लगनी तय है। सम्भावित खरीददार- दिल्ली डेयरडेविल्स, चेन्नई सुपर किंग्स लेखक- दर्शन सेजवाल अनुवादक- ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor