आईसीसी वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक साल से भी कम वक़्त बचा हुआ है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं की नज़र कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होगी। इंडिया अंडर-19, इंडिया-ए और दूसरी घरेलू और आईपीएल टीम के क्रिकेटर्स इन सेलेक्टर्स के रडार पर होंगे। बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए ये पहला वर्ल्ड कप होगा, और बेहद मुमकिन है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये आख़िरी वर्ल्ड कप साबित होगा। एमएस धोनी के लिए अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि 2011 का वर्ल्ड कप चैंपियन बनाना है। साल 2011 का वर्ल्ड कप में धोनी की कोशिश थी कि सचिन तेंदुलकर को उनके आख़िरी वर्ल्ड कप में एक बेहतरीन विदाई दी जाए। ठीक उसी तरह वर्ल्ड कप 2019 अगर टीम इंडिया जीतती है तो ये धोनी के लिए एक शानदार लम्हा होगा। भारत में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं जिनमें हुनर और क़ाबिलियत की कोई कमी नहीं है लेकिन वो अब तक टीम इंडिया में या तो शामिल नहीं हो पाए हैं या फिर ख़ुद को स्थापित करने में नाकाम रहें, इसके बावजूद मौजूदा फ़ॉम को देखते हुए ये 5 खिलाड़ी कभी भी भारतीय वर्ल्ड कप 2019 #1 ऋषभ पंत हाल के दौर में युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं, वो भारत के उभरते हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं। जब वो बैटिंग करते हैं तो टेलीवीज़न सेट से नज़र हटाना मुश्किल होता है। वो लेग साइड में हिट करने के लिए मशहूर है। हाल में ही हुए आईपीएल सीज़न में उनकी धुआंधार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। वो आईपीएल के 11वें सीज़न में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे। उन्होंने ये साबित किया है कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो लंबे समय के लिए एमएस धोनी का विकल्प बन सकते हैं। अगर ज़रूरत पड़े वो टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2019 टीम में शामिल किए जा सकते हैं। #2 अंबाती रायडू आईपीएल 2018 अंबाती रायडू के लिए शानदार रहा है, इस टूर्नामेंट से उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई है। इस साल आईपीएल सीज़न के 16 मैच में उन्होंने 43 की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। उनकी बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी ने हर भारतीय क्रिकेट फ़ैंस का दिल जीत लिया था। उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से वो टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। राडयू फ़िलहाल अपनी कमज़ोरियों से उबरने कि कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें 2019 का वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सके। #3 क्रुणाल पांड्या क्रुणाल पांड्या ने हर मौके पर साबित किया है कि वो एक अच्छे बल्लेबाज़ और क़ाबिल स्पिन गेंदबाज़ हैं। उन्होंने साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू किय था। वो हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं, वो मध्य क्रम में अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं। क्रुणाल टीम में फ़िनिशर का काम करते हैं। उनकी पारंपरिक स्टाइल की गेंदबाज़ी ख़तरनाक होती है, यही वजह है कि वो ज़रूरी विकेट निकालते रहते हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो 2019 के वर्ल्ड कप की तैयारी किस तरह से करते हैं। वो टीम इंडिया के लिए नंबर 6 के बल्लेबाज़ बन सकते हैं, इसके अलावा वो टीम में छठे गेंदबाज़ का विकल्प भी साबित हो सकते हैं। #4 वॉशिंग्टन सुंदर तमिलनाडु के ऑलराउंडर वॉशिंगटर सुंदर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इस साल वो आईपीएल की आरसीबी टीम का हिस्सा थे। उन्हें इस साल श्रीलंका में हुई निदहास ट्रॉफ़ी में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे। यही वजह रही कि उन्हें ‘मैन ऑफ़ द सीरीज़’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था। आईपीएल 2018 में आरसीबी की तरफ़ से खेलते हुए उनकी लाइन और लेंथ जैसे खो गई थी, उन्होंने कई मौकों पर काफ़ी रन लुटाए थे। कई बार तो ऐसा हुआ कि उन्होंने अतिरिक्त रन भी दिए। इसके बावजूद ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अगले साल की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं। वो टीम इंडिया के लिए छठे या 7वें नंबर पर बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं। #5 श्रेयष अय्यर आईपीएल और घरेलू सर्किट में श्रेयष अय्यर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना ही चाहिए। साल 2017 में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ लगातार 2 मैचों में क्रमश: 88 और 65 रन की पारी खेली थी। इस साल की शुरुआत में उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की तरफ़ से खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे। इस साल उन्हें आईपीएल सीज़न के बीच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने कप्तान बनने के बाद निजी तौर पर बेतरीन प्रदर्शन किया था। अय्यर चाहते हैं कि वो इंडिया-ए टीम में अच्छा खेल दिखाएं जिससे उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिल सके। लेखक- विनायक रॉय चौधरी अनुवादक – शारिक़ुल होदा