आईपीएल 2018 अंबाती रायडू के लिए शानदार रहा है, इस टूर्नामेंट से उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई है। इस साल आईपीएल सीज़न के 16 मैच में उन्होंने 43 की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। उनकी बेख़ौफ़ बल्लेबाज़ी ने हर भारतीय क्रिकेट फ़ैंस का दिल जीत लिया था। उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से वो टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। राडयू फ़िलहाल अपनी कमज़ोरियों से उबरने कि कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें 2019 का वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिल सके।
Edited by Staff Editor