Ad
आईपीएल और घरेलू सर्किट में श्रेयष अय्यर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना ही चाहिए। साल 2017 में उन्होंने श्रीलंका के ख़िलाफ़ लगातार 2 मैचों में क्रमश: 88 और 65 रन की पारी खेली थी। इस साल की शुरुआत में उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टीम इंडिया की तरफ़ से खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे। इस साल उन्हें आईपीएल सीज़न के बीच में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने कप्तान बनने के बाद निजी तौर पर बेतरीन प्रदर्शन किया था। अय्यर चाहते हैं कि वो इंडिया-ए टीम में अच्छा खेल दिखाएं जिससे उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिल सके। लेखक- विनायक रॉय चौधरी अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor