5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इस साल अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया

rishi-d-1482845624-800
मनीष पांडेय
manish-p-1482845393-800

साल की शुरुआत में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहद निराशाजनक रहा। वनडे और टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली, लेकिन भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को व्हाइटवॉश कर कुछ हद तक अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाई। लेकिन इस दौरे पर एक खिलाड़ी ऐसा रहा, जिसने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। ये बल्लेबाज थे मनीष पांडेय, जिन्होंने वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम बेहद दबाव में थी लेकिन मनीष ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिला दी। हालांकि जब 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई तो वो वनडे सीरीज जैसा कारनामा नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें वनडे के बाद मनीष पांडेय एक भी वनडे मैच में 30 से ज्यादा रन नहीं बना पाए और साल के अंत तक 11 पारियों में मात्र 190 रन ही बना सके । वहीं टी-20 मैचों में भी उनका बल्ला खामोश रहा। मनीष के लिए सबसे निराशाजनक बात ये रही कि साल के शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद वो पूरे साल उस लय को बरकरार नहीं रख सके और रनों के लिए तरसते रहे। न्यूजीलैंड और जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज में उनका बल्ला एकदम खामोश रहा।