5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने इस साल अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया

rishi-d-1482845624-800
सुरेश रैना
suresh-ra-1482845443-800

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने मात्र 18 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन सीमित ओवरों के वो बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वो अनफिट थे। हालांकि सुरेश रैना ने इस साल काफी टी-20 मैच खेले। रैना ने जब इस साल की शुरुआत की तो टी-20 मैचों में उनके नाम भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन थे। 2016 में भी भारतीय टीम को उनसे इसी तरह के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन रैनी फैंस और टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। 2016 में रैना ने 16 टी-20 मैच खेले, जिसमें 22 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 220 रन ही बना सके। ये औसत उनके करियर औसत से भी कम है। यहां तक कि वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले रैना इस साल 16 मैचों में मात्र 5 छक्के ही लगा सके।

App download animated image Get the free App now